Breaking News

बटलर ने एचपीसीए स्टेडियम की आउटफील्ड की आलोचना की

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को विश्व कप के मुकाबले से पहले एचपीसीए की आउटफील्ड को खराब बताया है।
इससे पहले अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने भी आउटफील्ड की आलोचना की थी जहां उनकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था।

बटलर ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ आउटफील्ड को लेकर चिंतायें हैं। मेरे विचार से यह खराब आउटफील्ड है। इस पर फील्डिंग के दौरान काफी सावधानी बरतनी होगी।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ आप एक एक रन बचाने के लिये डाइव करना चाहते हैं लेकिन यहां उससे बचना होगा। यह वैसी आउटफील्ड नहीं है जैसी आईपीएल के दौरान देखने को मिलती है।’’

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान कई खिलाड़ी एचपीसीए की आउटफील्ड पर फिसल गए।
बटलर ने कहा कि चोट किसी भी मैदान पर लग सकती है लेकिन पहले से दिमाग में यह बात रहेगी जो अच्छा नहीं है।
उन्होंने कहा ,‘‘ चोट तो कहीं भी लग सकती है। एचपीसीए स्टेडियम पर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी जो देश के लिये खेलते समय आप नहीं करना चाहते। आप अपना सब कुछ झोंककर एक एक रन बचाना चाहते हैं।’’

बटलर ने यह भी कहा कि कूल्हे की चोट से उबर रहे बेन स्टोक्स बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच भी नहीं खेले थे।
बांग्लादेश के कोच रंगना हेराथ ने कहा कि उनके खिलाड़ी इस आउटफील्ड के अनुसार ढलने की कोशिश करेंगे।
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहले मैच के बाद आईसीसी ने इस पिच को औसत करार दिया था।

हेराथ ने कहा ,‘‘ हम किसी पर बंदिश नहीं लगायेंगे क्योंकि ऐसा करने पर वह अपना शत प्रतिशत नहीं दे पाता।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और हम उन्हें इस मैच में भी वही करने के लिये कहेंगे।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ आईसीसी ने मैदान पर काफी मेहनत की है। उन्होंने इस पर वनडे मैच खेलने की अनुमति दी है तो मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।  

Loading

Back
Messenger