Breaking News

Pakistan का सूपड़ा साफ करने के बाद कोच मैकुलम ने की कप्तान Ben Stokes की तारीफ, कहा- अब वो बेहतर होंगे

कराची। इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद मंगलवार को यहां कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व कौशल की तारीफ करते हुए कहा कि वह और बेहतर होंगे। न्यूजीलैंड के इस पूर्व बल्लेबाज को इंग्लैंड के रवैये में आमूलचूल परिवर्तन लाने का श्रेय दिया जा रहा है जिससे टीम ने अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन कर पाकिस्तान में श्रृंखला अपने नाम की। मैकुलम ने कहा कि बेन स्टोक्स ने मैदान के अंदर और बाहर अपने प्रभाव से टीम में पिछले एक साल में कई बदलाव किये। उन्होंने कहा कि इसमें कई चीजें हल्के अंदाज में की गयी जबकि कई चीजों में काफी सूझबूझ दिखायी गयी।

टीम की बल्लेबाजी में आक्रामक रवैया लाने वाले इस कोच ने कहा कि उसके पास मैच को आगे बढ़ाते रहने की भूख है जो बहुत प्रभावित करता है। मेरे लिए यह हालांकि टीम में खिलाड़ियों के प्रबंधन से जुड़ा है। यह निरंतरता है, यह जुनून और जज्बा है जो उसे टेस्ट क्रिकेट और इंग्लैंडक्रिकेट में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए मिला है। वह सबसे प्रभावशाली है। मैकुलम ने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि जब मैंने टीम की कमान संभाली तब स्टोक्स टीम के कप्तान बने। वह और बेहतर से बेहतरीन होंगे। यह देखना अद्भुत होगा।

स्टोक्स ने पाकिस्तान ने टेस्ट श्रृंखला को 3-0 से जीतने को बेहद खास करार दिया। उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि क्रिसमस और नए साल के लिए जब वह घर जाएंगे तब भी इसकी खुमारी में डूबे रहेंगे। यहां 3-0 जीतना गर्व के साथ पीछे मुड़कर देखने जैसा है।’’ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि हम इस श्रृंखला में की गयी गलतियों का आकलन करेंगे और कोशिश करेंगे की उसे दोहराया नहीं जाये। इस श्रृंखला में हमारे लिए भी कई सकारात्मक चीजें रही। 

Loading

Back
Messenger