pic.twitter.com/qycmxSCZNn
— David Willey (@david_willey) November 1, 2023
इस वर्ल्ड कप में विली ने 6 मैचों में से 3 मैच खेले हैं। वहीं वो वाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम में बदलाव का हिस्सा थे और भारत में खेले गए 2016 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। विली ने 6 मैचों में 10 विकेट लिए थे, उस वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ हारा था।
विली के संन्यास का ऐलान ऐसे समय में आया है, जब गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और उसे अपने पहले 6 मैचों में से 5 में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड की वनडे वर्ल्ड कप टीम में शामिल 33 साल के डेविड विली ने 2015 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू किया था। विली ने इंग्लैंड के लिए 70 वनडे में 94 विकेट और 43 टी20 में 51 विकेट झटके हैं।