Breaking News

इंग्लैंड की मुश्किलें नहीं हो रही कम, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए चोटिल रीस टॉप्ले

पिछली बार की चैंपियन टीम इंग्लैंड का वर्ल्ड कप 2023 में समय ठीक नहीं चल रहा है। पहले अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक हार और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का समाना किया। इसके साथ ही इंग्लिश टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के गेंदबाज रीस टॉप्ले चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी। 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले की उंगली में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें मैदान के बीच से ही बाहर जाना पड़ा था। विश्व कप में रीस इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। मुकाबले के दौरान उन्होंने शॉट को रोकने का प्रयास किया, जिसके चलते उनके गेंदबाजी हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी। 
वहीं बता दें कि, रीस इस मामले में पहले भी बदनसीब रहे। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से भी चोट के कारण बाहर होना पड़ा था। रीस टॉप्ले इस दौरान टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर बाउंड्री स्पंज पर फिसल गए थे। जिस कारण वह टूर्नामेंट ही नहीं खेल पाए थे। 
इंग्लैंड की टीम पहले ही अपने खिलाड़ियों की खराब फॉर्म को लेकर चिंता में है। टूर्नामेंट में अपने 4 मुकाबलों में इंग्लैंड ने अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीता है। वहीं तीन मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है। 

वहीं जब टॉप्ले साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोट के कारण बाहर हुए तो वो काफी निराश नजर आए। बौखलाहट में उन्होंने मैदान के बाहर रखी कुर्सियों को फेंक दिया था। इसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर भी कुछ तोड़फोड़ की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Loading

Back
Messenger