Breaking News

41 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन के नाम खास रिकॉर्ड, भारत में खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज

विशाखापट्टनम में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मुकाबले में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, वह भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे बड़ी उम्र के तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन की उम्र आज 41 साल 187 दिन है। वह भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं, उन्होंने पहला टेस्ट में नहीं खेला था। 

जेम्स एंडरसन से पहले ये रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज लाला अमरनाथ के नाम था। अमरनाथ ने अपना आखिरी टेस्ट भारत में 41 साल की उम्र में खेला था। उस दौरान वह 41 साल 92 दिन के थे। वो मैच 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था। जेम्स एंडरसन ने भारत भारत में टेस्ट खेलकर अमरनाथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, अब एंडरसन भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे बड़ी उम्र के तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

वहीं इस मुकाबले में एंडरसन ने पहले दिन के पहले सेशन में शुभमन गिल के रूप में विकेट चटकाया। उनकी बाहर जाती इस शानदार गेंद पर गिल ऑफ साउड में खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट कीपर के हाथों में गई। 

Loading

Back
Messenger