इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है। बता दें कि, फिन चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूर थे।
इंग्लैंड के लिए स्टीवन फीन ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। फिन ने साल 2010 से लेकर 2017 तक अपने देश के लिए सभी फॉर्मेट में 126 मुकाबले खेले हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने 254 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 125 विकेट झटके। फिन एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में मिडलसेक्स और ससेक्स टीम के लिए भी खेल चुके हैं।
💙 pic.twitter.com/9GUlnXJnC6
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 14, 2023
फिन ने ससेक्स क्रिकेट द्वारा शेयर किए गए एक बयान में कहा कि, मैं पिछले 12 महीनों से अपने शरीर के साथ लड़ाई लड़ रहा हूं और मैंने हार मान ली है। साल 2005 में मिडिलसेक्स के लिए डेब्यू करने के बाद से मै अपने क्रिकेट खेलने में सक्षम होने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली महसूस करता हूं। यात्रा हमेशा आसान नहीं रही हैं, लेकिन फिर भी मुझे ये पसंद है।
तेज गेंदबाज ने आगे लिखा, इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट सहित 125 मैच खेलना मेरे सपने से कहीं बेहतर है। मैं ससेक्स क्रिकेट को पिछले 12 महीनों में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। क्योंकि, विशेष रूप से पिछले सीजन की शुरुआत में क्लब ने तहे दिल से मेरा स्वागत किया था। ये वास्तव में क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है और मुझे खेद है कि मैं नहीं था, क्लब में शामिल होने के बाद से मैं मैदान पर ज्यादा भूमिका निभाने में सक्षम हूं।