Breaking News

English Premier League: चेल्सी और लिवरपूल का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा

लंदन। चेल्सी और लिवरपूल का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है और इन दोनों टीमों के बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को खेला गया मैच गोलरहित ड्रा छूटने से इनकी चैंपियंस लीग में जगह बनाने की संभावना क्षीण पड़ गई है।
चेल्सी ने रविवार को मुख्य कोच ग्राहम पॉटर को बर्खास्त कर दिया था लेकिन उनकी जगह अंतरिम कोच का पद संभालने वाले ब्रूनो साल्टर के आने से भी टीम का भाग्य नहीं बदला।

इसे भी पढ़ें: German Cup: फ्रीबर्ग ने बायर्न म्युनिख को फुटबॉल प्रतियोगिता से बाहर किया

लिवरपूल के अब 28 मैचों में 43 अंक हैं और वह आठवें स्थान पर है। चेल्सी के 29 मैचों में 39 अंक हैं और वह 11वें स्थान पर है।
अन्य मैचों में एस्टन विला ने लीस्टर सिटी को 2-1 से, लीड्स यूनाइटेड ने नॉटिंघम फॉरेस्ट को 2-1 से और ब्राइडन ने बोर्नमाउथ को 2-0 से हराया।

Loading

Back
Messenger