Breaking News

कप्तानी का लुत्फ उठा रहा हूं, दक्षिण क्षेत्र का गेंदबाजी आक्रमण शानदार रहा: हनुमा विहारी

बेंगलुरु। हनुमा विहारी ने रविवार को यहां अपनी अगुआई में दक्षिण क्षेत्र को दलीप ट्राफी खिताब दिलाने के बाद कहा कि इस समय वह कप्तानी का लुत्फ उठा रहे हैं।
विहारी ने फाइनल की दो पारियों में 105 रन का योगदान दिया। इस प्रदर्शन से निश्चित रूप से भारतीय टीम में वापसी के प्रयास को मजबूती मिलेगी लेकिन इस समय वह अपने इस कप्तानी के अनुभव का आनंद ले रहे हैं।
विहारी अब पूरे घरेलू सत्र में मध्य प्रदेश के लिए खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से मैंने कप्तानी का लुत्फ उठाया। और जब आपके पास ऐसी टीम हो तो आप कप्तानी का आनंद उठाओगे ही। ’’
विहारी ने दक्षिण क्षेत्र के गेंदबाजी आक्रमण की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘जब आपकी टीम में इस तरह का गेंदबाजी आक्रमण हो तो कप्तानी का दबाव कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: Chennaiyin के मुख्य कोच के तौर पर प्रीमियर लीग के पूर्व मैनेजर ओवेन कोएल की वापसी

हमारी योजना थी कि उन्हें तीन रन प्रति ओवर से कम पर ले आयें और गेंदबाजों ने पूरी तरह से रणनीति पर अमल किया। बेहतरीन गेंदबाज कप्तान का काम वास्तव में आसान बना देते हैं। ’’
उन्होंने विशेष रूप से कर्नाटक के तीन तेज गेंदबाज विद्वथ कावेरप्पा, विजयकुमार विशाक और वासुकी कौशिक की सराहना की। इस तिकड़ी ने पश्चिम क्षेत्र के 20 में से 16 विकेट झटके।
विहारी ने कहा, ‘‘कर्नाटक के सभी तीनों तेज गेंदबाज विकेट को बखूबी जानते थे। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि ऐसे गेंदबाज टीम में होना जो हालात को समझते हैं तो यह चीज फायदेमंद हो जाती है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसका इस्तेमाल अच्छी तरह करना अलग बात होती है और इन तीनों ने अपने कौशल से यह कर दिखाया।

Loading

Back
Messenger