Breaking News

IPL 2023 में कोरोना वायरस की हुई एंट्री, यह दिग्गज कॉमेंटेटर हुआ संक्रमित

आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। क्रिकेट प्रशंसकों को आईपीएल का इंतजार रहता है। हालांकि, आईपीएल के शुरुआत में ही एक बुरी खबर सामने आई है। यह बुरी खबर कोरोना वायरस से संबंधित है। दरअसल, इस बार आईपीएल भारत में खेला जा रहा है। हालांकि, वर्तमान में देखें तो भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में अब आईपीएल में भी कोरोना वायरस ने एंट्री मारी है। इस बार हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल आकाश चोपड़ा फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ही ट्वीट कर दी है। साथ ही साथ उन्होंने अपने यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट में लिखा कि रुकावट के लिए खेद है। कोविड-19 ने फिर से स्ट्राइक कर दिया है।
वहीं, अपने ट्वीट में लिखा कि कॉट एंड बोल्ड कोविड। हाँ…सी वायरस फिर से आ गया है। वास्तव में हल्के लक्षण… सब कुछ नियंत्रण में है। कुछ दिनों के लिए कॉमेंट्री ड्यूटी से दूर रहूंगा… मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहा हूं।’ बता दें कि आज इंडियन प्रीमियर लीग का सातवां मुकाबला खेला जा रहा है। इसमें दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम यह मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली अपना पहला मैच हार चुकी है जबकि गुजरात में इस बार भी शानदार शुरुआत की है।

Loading

Back
Messenger