Breaking News

IPL 2023 में हारने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, सबसे तेज हासिल किए 50 विकेट

आईपीएल 2023 के दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिडंत हुई जिसमें दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स का टूर्नामेंट में आगाज शानदार नहीं रहा और टीम को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। मगर टीम के एक गेंदबाज ने ऐसा कारनामा किया की हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है।
 
मुकाबले में टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मुकाबले में मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन का विकेट चटक कर शानदार उपलब्धि हासिल की है। तेज गेंदबाज खलील अहमद ने आईपीएल में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जोड़ दिया है। उन्होंने सबसे तेज 50 विकेट हासिल कर लिए है। खलील अहमद सबसे तेज 50 विकेट करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है।
 
बता दें कि खलील ने अपने 35वें मुकाबले में ही इस उपलब्धि को हासिल किया है। बता दें कि 50 विकेट लेकर उन्होंने अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आरपी सिंह जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ दिया है। आईपीएल में 50 विकेट लेने वाले खलिल पांचवे गेंदबाज बन गए है। 
 
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड कागिसो रबाडा के नाम है जिन्होंने ये उपलब्धि सिर्फ 27 मुकाबलों में ही हासिल कर ली थी। उनके बाद नरेन ने 32 मैच, मलिंगा ने 33 मैच, इमरान ताहिर ने 35 मैच में खेलते हुए 50 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया। खलील नेये काम 35वें मुकाबले में किया है। 
 
बता दें कि खलील ने इससे पहले अपना अंतिम मुकाबला अक्टूबर 2022 में खेला था। उन्हें चोट लगी थी जिस कारण वो पूरे सीजन के लिए बाहर हुए थे। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की है। बात दें कि आईपीएल में 50 विकेट हासिल करने वाले वो 27वें गेंदबाज है, जबकि सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार है जिन्होंने 154 विकेट चटकाए है।

Loading

Back
Messenger