Breaking News

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव पर होगी सबकी नजर, वनडे मुकाबलों में खामोश रहा है बल्ला

सूर्यकुमार यादव ने एक कम ही समय में भारतीय क्रिकेट में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। यही कारण है कि उन्हें 360 डिग्री खिलाड़ी कहा जा रहा है। हाल में ही ऑस्ट्रेलिया में संपन्न T20 विश्वकप में भी उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि यह बात भी सत्य है कि टी-20 में वह जितने अच्छे बल्लेबाज है, वैसा ही उनका रुतबा भी बन गया है। उन्होंने T20 रैंकिंग में भी पहला स्थान पर कब्जा कर रखा है। T20 के एक कैलेंडर ईयर में उन्होंने दो शतक और 1000 से ज्यादा रन बनाकर एक अलग धाक जमाई है। लेकिन फॉर्मेट बदलते हैं तो उनको लेकर सवाल उठने लगते हैं। जहां टी-20 में उनके बल्ले की तूती बोलती है तो वही वनडे में उनका बल्ला खामोश रहता है। 
सूर्यकुमार यादव को अब तक टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करने का भी मौका नहीं मिला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। पहले एकदिवसीय मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से कुछ खास रंग नहीं निकले थे। वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। यही कारण है कि दूसरे वनडे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। पिछले 7 पारियों में देखें तो सूर्यकुमार यादव एकदिवसीय मुकाबलों में कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। यही कारण है कि उन पर एकदिवसीय मुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन करने का दबाव होगा। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अगले साल एकदिवसीय विश्वकप होना है और सूर्यकुमार यादव हर हाल में टीम में अपना स्थान बनाना चाहेंगे। 
सूर्यकुमार यादव ने अब तक 14 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 344 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 64 का रहा है। एकदिवसीय में सूर्यकुमार यादव का औसत 31.27 का है। दूसरी ओर अगर T20 की बात करें तो उन्होंने 42 मुकाबले खेले हैं। 40 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने 1408 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 180 से ऊपर का है। इसके अलावा T20 में उनके औसत की बात करें तो वह 44 का है। 

Loading

Back
Messenger