Breaking News

IPL 2023 में देखने को मिलेगा उत्साह, नए नियमों के साथ खेले जाएंगे सभी मुकाबले, मैच में होगा बड़ा हेरफेर

आईपीएल का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेशन में शाम 7.30 बजे से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने जा रहा है। क्रिकेट के इस महा संग्राम को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित है। इस मैच की शुरुआत से ही आईपीएल का महासंग्राम शुरू हो जाएगा। इस बार का आईपीएल बाकी के लीग से काफी अलग होने वाला है। आईपीएल के इस नए सीजन में फैंस को काफी नए नियम देखने को मिलेंगे। आईपीएल के कई नियम बदले गए है। 

बता दें की इस बार टीमों के कप्तान द्वारा प्लेइंग 11 शेयर करने की टाइमिंग को बदला गया है। इसके अलावा डीआरएस के नियम में भी बदलाव हुआ है। दो नियमों में बदलाव के साथ ही नया नियम जोड़ा गया है जो इंपैक्ट प्लेयर का है। इन सभी बदलावों से साफ है की आईपीएल मुकाबले बेहद रोचक होने वाले है।

प्लेइंग 11 होगी शेयर
आईपीएल के नए सीजन का पहला बदलाव है कि टीम के कप्तान टॉस होने के बाद अपनी टीमों का चुनमाव कर सकेंगे। हालांकि इससे पहले तक होता था की टीमों का चुनाव टॉस होने से पहले तक कर लिया जाता था, जिसकी जानकारी कप्तानों द्वारा दी जाती थी। संभावना है की टीमें पहले बल्लेबाजी करने और पहले गेंदबाजी करने की स्थिति में दो टीमों को बनाएगी और उसी के आधार पर मैच खेलने उतरेगी। टीमों के पास इंपैक्ट प्लेयर को इस्तेमाल करने का विकल्प भी होगा। 

डीआरएस में हुआ बदलाव
डीआरएस के जरिए आमतौर पर बल्लेबाज को आउट या नॉट आउट करार देने पर किया जाता है। आईपीएल के नियम में बदलाव करते हुए अब टीमें वाइड गेंद और नो बाल को लेकर भी इसका उपयोग कर सकेंगी। मुकाबलों के दौरान कप्तान अंपायर के फैसले को डीआरएस से चुनौती दे सकेंगे। टीमों को जितने डीआरएस मिलते हैं उन्हीं में से टीमों को नो बॉल, वाइड, आउट और नॉट आउट को लेकर विकल्प चुनना होगा। 

इम्पैक्ट प्लेयर जुड़ा
इस बार आईपीएल में बिलकुल नया नियम लागू हुआ है जो क्रिकेट के लिए भी नया है। इस नियम को  बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में लागू किया हुआ है, जिसकी सफलता के बाद इसे आईपीएल में भी शामिल किया गया है। इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के जरिए टीमें एक खिलाड़ी को मैच के दौरान अन्य खिलाड़ी के साथ रिप्लेस कर सकती है। एक मैच के दौरान सिर्फ एक बार ही खिलाड़ी को रिप्लेस किया जा सकता है वो भी एक ही खिलाड़ी के साथ। बता दें कि खिलाड़ियों को रिप्लेस करने से पहले टीम को पांच खिलाड़ियों के नाम देने होंगे, जिन्हें मुकाबले के दौरान रिप्लेस किया जा सकेगा। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर को टीम के साथ मैदान पर लाने के लिए पहले फील्ड अंपायर या फोर्थ अंपायर को कप्तान इसकी जानकारी देगा, जिसके बाद मंजूरी मिलने पर खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर से रिप्लेस किया जाएगा। 

Loading

Back
Messenger