मेजर क्रिकेट लीग 2023 में सातवां मुकाबला 17 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला गया। इस मुकाबले में फाफ डुप्लेसिस के नेतृत्व में टेक्सास सुपर किंग्स को जीत मिली। इस मैच में जहां टीम ने शानदार खेल दिखाया वहीं कप्तान फाफ ने ऐसी फिल्डिंग की है, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है।
मुकाबले के दौरान फाफ डुप्लेसिस ने ऐसा कैच पकड़ा है, जिसने अब हर तरफ सुर्खियां बटोरी है। 39 वर्षीय फाफ डुप्लेसिस ने ऐसा कैच पकड़ा है जो कि 16-17 साल का युवा भी नहीं पकड़ सकता मगर 39 की उम्र में भी शानदार कैच पकड़ कर उन्होंने अपने फिटनेस का प्रमाण भी दे दिया है। जिस शानदार तरीके से फाफ डुप्लेसिस ने ये कैच पकड़ा है और टिम डेविड को पवेलियन लौटाया। इस कैच आउट का वीडियो मेजर लीग क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर हुआ है।
बता दें कि एमआई न्यूयॉर्क के बल्लेबाज टिम डेविड ने शॉट मारा और गेंद बल्ले से लगकर हवा में ऊपर उठ गई। गेंद हवा में देखकर कप्तान फाफ दौड़ लगाई और कैच पकड़ने के लिए हवा में डाइव लगाकर गेंद पकड़ कर टिम को आउट किया। फाफ ने एक ही हाथ से इस कैच को लपका, जिसे देखकर टीम के साथी भी हैरान रह गए और खुशी से झूम उठे। बता दें कि ये कैच दूसरी पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर पकड़ा गया है। सुपर किंग्स की तरफ से ये ओवर डैनियल सैम्स ने डाला था।
हालांकि इस मैच में भले ही फाफ ने धमाकेदार तरीके से फील्डिंग की और इस कैच को पकड़ा मगर वो बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। ओपनिंग करने आए फाफ टीम को शानदार शुरुआत दिलाने में सफल नहीं हुए और नौ गेंदों में एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें एमआई न्यूयॉर्क के कगीसो रबाडा आउट किया। फाफ डुप्लेसिस के आउट होने से रनों पर थोड़ा असर पड़ा मगर फिर भी टीम मैच जीत गई।
FAF TAKES A BLINDER! 🫣
Is that the game? pic.twitter.com/oPn4m2fo7x
— Major League Cricket (@MLCricket) July 18, 2023
टेक्सास ने जीता मैच
बता दें कि टॉस जीतने के बाद पहले टेक्सास सुपर किंग्स ने बल्लेबाजी की थी। इस दौरान 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बने। टेक्सास की ओर से डेवोन कॉन्वे ने आठ चौके जड़ते हुए एक छक्के की मदद से 74 रन बनाए। वहीं न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर सिर्फ 137 रन बना सकी। न्यूयॉर्क के बल्लेबाज इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे और तीन बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौटे।