Breaking News

Fajr Badminton Challenge: मिश्रित में सतीश-आद्या और पुरुष युगल में साई-कृष्णा की जोडी बनी विजेता

सतीश कुमार करुणाकरन और आद्या वरियाथ की मिश्रित युगल ने ईरान के यज्द में  ‘32वें ईरान फज्र अंतरराष्ट्रीय चैलेंज’ बैडमिंटन में साथी भारतीयों बी सुमीत रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को हराकर खिताब जीता।
 

शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में सतीश और आद्या की जोड़ी  ने  22-20, 21-14 से जीत दर्ज की।
के साई प्रतीक और कृष्णा प्रसाद गरागा ने रविवार को फाइनल में मेक्सिको के जॉब कैस्टिलो और लुइस अरमांडो मोंटोया की जोड़ी को 21-18, 21-19 से हराकर पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीता।

पुरुष एकल में हालांकि सतीश को फाइनल में हांगकांग के गुयेन हाई डांग से 17-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में चौथी वरीयता प्राप्त तस्नीम मीर हांगकांग की सिन यान हैप्पी लो से 14-21, 12-21 से हार गयी।

Loading

Back
Messenger