भारत के हर गली, मोहल्ले से लेकर हर घर में इन दिनों क्रिकेट का फिवर सिर चढ़कर बोल रहा है। लंबे अर्से के बाद आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट में लौटा है, जिससे फैंस काफी खुश है। सभी टीमें अपने आधे मुकाबले घर के स्टेडियम में और अन्य मुकाबले विपक्षी टीम के होम ग्राउंड पर खेल रहे है। इसी बीच अब केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड में भी मुकाबले होने है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड में एक मई को मुकाबला खेला जाना है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ टीम भिड़ेगी। इसके बाद लखनऊ का अन्य मुकाबला 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ होगा। इन मुकाबलों को लेकर फैंस जितने उत्साहित थे वहीं फैंस की खुशी पर अब आयोजकों ने नजर लगा दी है।
दरअसल आयोजकों ने विराट कोहली की आरसीबी और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ होने वाले मैचों के लिए टिकट के दामों में काफी इजाफा कर दिया है जिसके बाद दर्शकों को मुकाबला देखने के लिए जेब अधिक ढीली करनी होगी। आयोजकों के इस फैसले का सीधा असर दर्शकों की जेब पर पड़ेगा।
पॉइंट्स टेबल पर ऐसा है हाल
वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सात मुकाबले खेलने के बाद पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ सबसे ऊपर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सात में से चार मुकाबले जीतकर आठ अंकों के साथ पांचवे स्थान पर बनी हुई है। वहीं दोनों के साथ मुकाबले खेलने वाली होस्ट टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी सात मुकाबले खेलने के बाद आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स का नेट रनरेट बैंगलोर से बेहतर है इसलिए लखनऊ की टीम चौथे पायदान पर है।
जानकारी के मुताबिक आयोजकों ने इन दोनों ही मुकाबले के लिए टीकट की किमत में 30 से 50 प्रतिशत तक का इजाफा करने का फैसला किया है। संभावना है कि दोनों ही मुकाबलों को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में आयोजकों ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाने का निर्णय किया है। बता दें कि ये मुकाबले लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने है।