Breaking News

World Cup 2023 FINAL । जीतेगा… जीतेगा… इंडिया जीतेगा… Team India की जीत के लिए फैंस ने मांगी दुआएं

अब से कुछ देर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबले से पहले आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज और राजनेताओं तक ने भारतीय टीम का समर्थन किया है। सब टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में पूजा-अर्चना और दुआएं पढ़ी जा रही हैं।
 

इसे भी पढ़ें: INDvsAUS Final : फाइनल मैच से पहले उड़ी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins की नींद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच देखकर उड़े होश

फाइनल मुकाबले से पहले भारत में दुआओं का दौर जारी
विश्व कप फाइनल से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की गई। इसके अलावा उज्जैन में विशेष भस्म आरती का आयोजन किया गया। प्रयागराज में 2100 दीयों से की गई जीत की कामना की गई है। गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों द्वारा हवन यज्ञ कर प्रार्थना की गई। मान्यता है कि शीतला माता मंदिर में मांगी गई सभी मनोकामना पूरी होती है। मोहम्मद शमी के गांव में भी भारत की जीत के लिए दुआ पढ़ी गई। प्रशंसकों ने अयोध्या में टीम इंडिया की जीत के लिए श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा की। जम्मू कश्मीर के हजरत सैयद याकूब साहब की दरगाह पर भारत की जीत के लिए दुआ मांगी गई।
 

इसे भी पढ़ें: Rohit Sharma लगाएंगे World Cup की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने पूरी टीम है तैयार

सेलिब्रिटीज और राजनेताओं ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं
कनार्टक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक सरकार की तरफ से मैं भारतीय खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं कि वो वर्ल्ड कप जीतें और देश को सम्मान दिलाएं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘पूरे देश के लोगों को उम्मीद है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा और वह वह वर्ल्ड कप जीतती रहेगी।’ एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमको यकीन है कि हम अच्छा खेलेंगे और जीतेंगे भी। मैं अपनी तरफ से उनके लिए नेक तमन्नाओं का इजहार करता हूं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं। उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे। हम सब इस दिन की राह देख रहे थे।’ अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, ‘आज भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच है, मेरा दिल आज बहुत तेजी से धड़क रहा है। आज भारत की जीत पूरे विश्व में सुनाई देगी, हम 100 फीसदी जीतेंगे।’

Loading

Back
Messenger