भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। वह एक उम्दा बल्लेबाज हैं। बता दें कि वह दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी कर दर्शकों में रोमांच भर देते हैं। वहीं 6 जनवरी साल 2013 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। आज के दिन 9 मार्च को मोहम्मद शमी का जन्म हुआ था। दिल्ली में जन्मे शमी ने कड़ी मेहनत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई। हालांकि उनका यह सफर इतना भी आसान नहीं रहा। वह कई बार विवादों में भी रहे। लेकिन उन्होंने हर परेशानी का डटकर सामना किया और भारत को हमेशा गर्व महसूस करवाया। रिवर्स स्विंग विशेषज्ञ के रूप में भी शमी को जाना जाता है।
जन्म
मोहम्मद शमी का जन्म 9 मार्च 1990 को दिल्ली के एक किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता तौसीफ भी क्रिकेटर बनना चाहते थे। लेकिन गरीबी के कारण उन्हें अपने सपने को छोड़ना पड़ा। बता दें कि उनके परिवार में एक बहन और तीन भाई हैं। पिता तौसिफ अली ने शमी की बॉलिंग अबिलिटी को पहचाना। जिसके बाद जो सपना वह पूरा नहीं कर सके। उसको उन्होंमे मो. शमी के जरिए पूरा किया। तौसिफ अली ने शमी को क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास ट्रेनिंग के लिए भेजा।
क्रिकेट की शुरूआत
गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के कारण मो. शमी को क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन उन्होंने मुसीबतों से मुंह मोड़ने के बजाय लगातार मेहनत करते चले गए। वहीं महज 15 साल की उम्र में शमी के पिता ने उन्हें कोलकाता भेज दिया था। जहां पर उन्होंने डलहौजी एथलेटिक क्लब में क्रिकेट खेला। इसके बाद शमी को सौरभ गांगुली ने मोहन बागान क्लब में गेंदबाजी करते हुए देखा। शमी की तेज और खतरनाक गेंदबाजी देख सौरभ गांगुली भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके और 2010 में शमी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बंगाल की टीम में अपनी जगह बनानेमें कामयाब हो गए।
इसे भी पढ़ें: आर्चर अभी पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं: Matthew Mott
क्रिकेट में किया शानदार डेब्यू
शमी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट बंगाल की टीम की तरफ से खेला था। इस दौरान उन्होंने आसन के खिलाफ 3 विकेट लेकर शानदार डेब्यू किया। इसके बाद साल 2012-13 में भी शानदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। आपको बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के सीजन में मोहम्मद शमी ने एक मैच में 10 विकेट लेकर हैट्रिक बना दिया था। शमी ने अंडर प्रेशर पाकिस्तान की टीम के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी। इस मैच में भी शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इंडिया की एकदिवसीय टीम में मोहम्मद शमी लगातार महत्वपूर्ण गेंदबाज कर रहे हैं।
टी 20 और टेस्ट मैच
साल 2014 में T20 करियर की शुरुआत भी शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ की थी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन में टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। शमी ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था। बता दें कि शमी अब तक आईपीएल के 8 सीजन खेल चुके हैं।
विवाद
वहीं वर्तमान में मोहम्मद शमी भारतीय टीम के उम्दा खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन उनका यह सफर इतना आसान नहीं रहा। पत्नी से अलगाव होने के बाद उन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। लेकिन पलटकर शमी ने कभी अक्रामक रुख नहीं दिखाया। शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर महिलाओं से अवैध सम्बंध रखने और मैच फिक्सिंग जैसा गंभीर आरोप लगाया। हालांकि पत्नी द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस और बीसीसीआई ने मामले की जांच की थी। लेकिन इस जांच में बीसीसीआई की तरफ से उन्हें क्लीन चिट मिली थी।