Breaking News

FIFA World Cup 2023: स्वीडन ने इटली को 5-0 से हराकर नॉकआउट में जगह बनाई

वेलिंगटन। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मिनट के गोल के दम पर जीत दर्ज करने वाले स्वीडन ने इटली के खिलाफ कोई मौका नहीं गंवाया और शनिवार को यहां 5-0 से बड़ी जीत दर्ज करके फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बनाई।
स्वीडन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अमांडा इलेस्टेड के 90वें मिनट में किए गए गोल के दम पर 2-1 से जीत दर्ज की थी।

इलेस्टेड ने इटली के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया तथा दो गोल दागे।
स्वीडन ने शुरू में गोल करने में असफल रहने के बाद 11 मिनट के अंदर चार गोल करके इटली को बैकफुट पर भेज दिया। इलेस्टेड ने अपना पहला गोल 39वें मिनट में और दूसरा गोल 50वें मिनट में किया।
इस बीच फ्रिडोलिना रोल्फ़ो ने 44वें मिनट में गोल किया जो उनका टूर्नामेंट में दूसरा गोल है।

इसके कुछ देर बाद पहले हाफ के इंजरी टाइम में स्टिना ब्लैकस्टेनियस ने गोल करके स्वीडन को मध्यांतर से पहले 3-0 से आगे कर दिया।
स्वीडन की तरफ से पांचवां गोल रेबेका ब्लोमक्विस्ट ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में किया। इससे स्वीडन शान से अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रहा।

16 total views , 1 views today

Back
Messenger