FIH महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में अमेरिका से भारत की टक्कर, 13 जनवरी को होगा मुकाबला
भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर रांची 2024 में 13 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। रांची में मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ में ट्रेनिंग लेने के बाद अनुभवी आक्रमणकारी मिडफील्डर नवनीत कौर ने कहा कि रांची में जल्दी पहुंचने से टीम को मेन मैदान पर कुछ सेशन का लाभ उठाने में मदद मिली है और इससे टी को इस मौसम के साथ तालमेल बैठाने में भी मदद मिली है।
उन्होंने कहा कि महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इस वेन्यू पर खेल चुकी है और मैदान से अच्छी तरह वाकिफ भी है। हम कुंती जिले में भी गए और ट्रेनिंग ली ये हमारे कुछ साथियों का घरेलू मैदान है। भारत, न्यूजीलैंड, इटली और अमेरिका के साथ पूल बी में है। हर पूल से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और टूर्नामेंट में टॉप तीन पर रहने वाली टीमों को पेरिस 2024 का टिकट मिलेगा।
अभी संभावनाओं के बारे में नवनीत ने कहा कि हम बहुत आशावादी हैं। हमारे ग्रुप में जो टीमें हैं वे हमारे लिए कोई नई नहीं हैं। हम पहले भी उनके खिलाफ खेल चुके हैं। सर्कल में ह जो मौके बनाते हैं, उन्हें गोल में बदलना हमारे अभियान के लिए अहम होगा और टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करने से टीम को सही आत्मविश्वास मिलेगा। भारतीय महिला टीम लगातार तीसरी बार ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए उतरेगी।