Breaking News

सिर्फ फाइन लगना काफी नहीं, Virat-Gambhir विवाद पर पूर्व दिग्गज ने की सस्पेंड किए जाने की मांग

आईपीएल 2023 में एक मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस पर लगातार चर्चा जारी है। विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच हुई तीखी नोकझोंक लगातार चर्चा में बनी हुई है। सोशल मीडिया से लेकर पूर्व खिलाड़ियों तक ने इस मामले में अपनी राय सामने रखी है।
 
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी विराट कोहली और गौतम गंभीर मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रो बोर्ड पहले ही मैच के बाद हुए इस हंगामे को लेकर दोनों खिलाड़ियों की 100% फीस को जुर्माने के तौर पर काट चुका है। वहीं नवीन उल हक की फीस का भी 25% जुर्माने के तौर पर उनसे वसूला गया है।
 
इस मामले पर अब सुनील गावस्कर ने कहा है कि विराट और गौतम गंभीर पर लगाया गया जुर्माना सजा के तौर पर काफी कम है। उन्होंने सुझाव दिया है कि दोनों पर कुछ मैचों का बैन लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क्या जुर्माना लगाने के दोनों खिलाड़ी या अन्य खिलाड़ी मैदान में फिर कभी नहीं भिड़ेंगे? क्या जुर्माने से सुनिश्चित होता है कि खिलाड़ी आपस में ऐसा फिर नहीं करेंगे।
 
उन्होंने मांग की कि इस तरह के झगड़ों को रोकने के लिए जरुरी है कि सख्ती बरती जाए और कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि असल में इसका समाधान है कि उन खिलाड़ियों पर कुछ मैचों का बैन लगाया जाए जिसका खामियाजा टीमों को भुगतना पड़े ताकि ऐसा फिर से ना हो।
 
दोनों पर लगा जुर्माना
विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने के लिए मंगलवार को मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईपीएल ने बयान में कोहली और गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन का अपराध स्वीकार कर लिया है और उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक पर भी उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। 

Loading

Back
Messenger