Breaking News
-
कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक हिंदू मंदिर के पुजारी को हाल ही में खालिस्तानी…
-
छठ महापर्व के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में गोमती घाट…
-
फॉक्स न्यूज के साथ 2023 के एक साक्षात्कार के दौरान, ट्रम्प से राष्ट्रपति की शक्तियों…
-
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक की गृह लक्ष्मी योजना के बारे में कथित तौर…
-
अजित पवार की पार्टी राकांपा को राहत देते हुए एक उम्मीदवार जिसने पार्टी उम्मीदवार यशवंत…
-
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज छठ महापर्व के अवसर दिल्ली…
-
वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के विपक्षी सदस्य, 9 नवंबर से शुरू होने…
-
देश के अलग-अलग हिस्सों में आज छठ महापर्व के तहत तीसरे दिन डूबते सूर्य को…
-
प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी निवेश उल्लंघन की जांच के तहत गुरुवार को अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट…
-
लाहौर और कराची में सबसे खराब वायु प्रदूषण के लिए पाकिस्तान द्वारा भारत को दोषी…
दक्षिण अफ्रीका में भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की हर खिलाड़ी ने धुआंधार खेल दिखाते हुए टीम को खिताबी विजय दिलाई है। इस जीत के लिए भारतीय टीम की 16 वर्षीय सोनम ने भी दमदार खेल दिखाया। इसी के साथ वर्ष 2023 का पहला विश्व कप भी भारत में आ गया है। बता दें कि पहली बार आईसीसी ने इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था, जिसे जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है।
दक्षिण अफ्रीका में अंडर 19 महिला विश्व कप को अपने कब्जे में करने के बाद भारतीय टीम के हर खिलाड़ी की प्रशंसा हो रही है। देश के लिए टीम में खेल रही कई खिलाड़ियों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि उनकी तरफ हर देशवासी की निगाह गर्व के साथ उठ रही है। इन खिलाड़ियों में से एक हा 16 वर्षीय सोनम जो फिरोजाबाद के राजा ताल गांव की रहने वाली है।
सोनम भारतीय टीम में सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल करती है। बाएं हाथ की स्पिन बॉलर और दाएं हाथ की बल्लेबाज सोमन ने विश्वकप में सात मुकाबले खेले और उनमें शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम सोनम जैसे ही खिलाड़ियों के दम पर विश्व कप का खिताब हासिल कर सकी है।
कारखाने में मजदूर हैं पिता
सोनम उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के राजा ताल गांव में बेहद साधारण परिवार में जन्मी हैं। उनका पूरा परिवर काफी साधारण घर में रहता है। उनके पिता कारखाने में मजदूरी करते हैं। सोनम अपनी पांच बहनों में सबसे छोटी है और क्रिकेट की दुनिया में नाम कमा रही है।
सोनम की मां के मुताबिक सोनम को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। इसे देखते हुए उसके पिता दो समय मजदूरी करते हैं ताकि सोनम को खिला सकें। वहीं सोनम ने जिस तरह से खेल दिखाया है उनपर पूरे गांव को नाज है। वहीं विश्व कप खिताब जीतने के बाद दो गांव भर में खुशी दोगुनी हो गई है।
सोनम और उनकी टीम के खिताब जीतने के बाद अब गांव भर में खुशी का माहौल बना हुआ है। बेटी ने देश के साथ गांव का नाम भी रौशन किया है। उसके गांव वापिस लौटने पर उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा।
भारत के गेंदबाजों ने मुकाबले में किया कमाल
इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजों ने धुआंधार बॉलिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके। गेंदबाज टिटास साधू ने 4 ओवर में महज 6 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। वहीं पार्श्वी चोपड़ा ने भी 4 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट चटकाए। इनके अलावा मन्नत कश्यप, कप्तान शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। इस जीत में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने ही दमदार खेल दिखाया। वहीं फील्डिंग में भी खिलाड़ियों ने पूरा दम लगाया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया।