घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले सरफराज खान का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। उन्हें भारतीय टेस्ट टीम के लिए बुलावा आ ही गया। लंबे समय टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाने के बाद इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को आखिरकार बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंडिया स्क्वॉड में शामिल कर ही दिया। 17 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी में डेब्यू के 9 साल बाद टीम इंडिया में उन्हें मौका मिला है।
बीसीसीआई ने उन्हें रविंद्र जडेजा और केएल राहुल के बाहर होने के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है। 2014 में अपना पहला प्रथम श्रेणी का मैच खेलने वाले सरफराज ने पिछले कुछ सालों में ऐसा प्रदर्शन किया है जिससे उन्हें और ज्यादा नजरअंदाज करना मुश्किल हो रहा था। जब भी टीम का चयन होता था और उन्हें ना शामिल करने को लेकर चयनकर्ताओं की आलोचना होती थी। अब राहुल के चोटिल होने से इस खिलाड़ी की किस्मत खुल गई है।
सरफराज ने भारत ए और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत शतक जमाए। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 96, 55, 4 और 161 का स्कोर बनाया था, जबकि साउथ अफ्रीका में वॉर्म-अप मैच में 68 और 38 रन बनाए। वह मुंबई के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। राहुल भी हाल के दिनों में भारत के लिए टेस्ट मैचों में मध्यक्रम में ही उतरते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा।
हालांकि, ये कहना मुश्किल होगा कि सरफराज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं? हाल ही में बीसीसीआई की तरफ से उन्हें मुंबई के लिए 2021-2022 सीजन के लिए रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में माधवराज सिंधिया पुरस्कार से नवाजा गया था। वहीं सरफराज के टीम इंडिया से जुड़ने पर फैंस के साथ-साथ कई क्रिकेटर्स भी बेहद खुश हैं।
From a 12-year old kid who broke Sachin Tendulkar’s record in Harris Shield
From a 17-year old who began his IPL journey with a spectacle that made Virat Kohli bow down
To a 26-year old who has the reputation of a run machine in domestic cricket.
Well deserved, Sarfaraz Khan! pic.twitter.com/E7UefrlsQs
— Sameer Allana (@HitmanCricket) January 29, 2024
After seeing Ollie Pope sweeping and reverse sweeping , India decided to get Sarfaraz Khan who’s a master of shots behind square 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/K6QPvWjn3k
— Dinda Academy (@academy_dinda) January 29, 2024
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार।