Breaking News

WPL 2023 का पहला मुकाबला Mumbai Indians और Gujarat Titans के बीच, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

महिला प्रीमियर लीग 2023 का आगाज चार मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करती दिखेंगी जबकि गुजरात की कमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेथ मूनी के हाथ में है। महिला प्रीमियर लीग का पहला संस्करण और इसका पहला मुकाबला बेहद खास होने वाला है। पहले मुकाबले में ही बेहद रोमांच दिखने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास ऐसी खिलाड़ी हैं जो मैच बदलने का दम रखती है।

हरमनप्रीत कौर
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी20 फॉर्मेट में 150 मुकाबले खेल चुकी है। ऐसे में उनके पास टी20 का अच्छा अनुभव है। भारत में उनका बल्ला भी दमदार तरीके से चलता है। ऐसे में टूर्नामेंट के दौरान और पहले मुकाबले में हरमनप्रीत शानदार कप्तानी पारी खेल सकती है। भारतीय पिच पर हरमनप्रीत ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करती है, जो टीम के लिए जीतने में मददगार साबित हो सकती है। 

नताली सिवर ब्रंट
इंग्लैंड की ऑलराउंडर खिलाड़ी नताली सिवर ब्रंट बल्ले और गेंद से दमदार खेल दिखाती है। आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया था। नताली अपने बल्ले से आक्रामक बल्लेबाजी करती है। वहीं गेंद के जरिए भी सामने वाली टीम के पसीने छुड़ाने में वो माहिर है। नताली ने महिला विश्व कप के दौरान 216 रन बनाए थे। मुंबई इंडियंस के लिए नताली शानदार खिलाड़ी साबित होंगी।

एमेलिया केर
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी एमेलिया केर का बल्ला और गेंद दोनों ही अपना दम दिखाते है। टी20 विश्व कप के दौरान चार मुकाबलों में उन्होंने कुल 113 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी करने में भी एमेलिया के पास अच्छा अनुभव है। उनकी स्पिन गेंदबाजी के कारण विपक्षी टीम परेशानी में पड़ सकती है। वर्तमान में एमेलिया दमदार फॉर्म में है।

एश्ले गार्डनर
एश्ले गार्डनर को 3.20 करोड़ रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। छह मुकाबलों में उन्होंने 110 रन बनाए और 10 विकेट भी झटके। एश्ले एक मैच विनर खिलाड़ी है, जो अभी दमदार फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप खिताब दिलाने में उनकी अहम भूमिका थी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था।

बेथ मूनी
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी बेथ मूनी इस वर्ष गुजरात जाइंट्स की कमान संभालती हुई दिखेंगी। बेथ मूनी टी20 फॉर्मेट की अहम और शानदार खिलाड़ी मानी जाती है। उनके पास दवाब में बल्लेबाजी करने का शानदार अनुभव है, जिसकी बदौलत वो मैच विनर खिलाड़ी बन सकती है। 

Loading

Back
Messenger