Breaking News

T20 World Cup: फ्लोरिडा मियामी में बाढ़ का खतरा, टी20 वर्ल्ड कप के ये मुकाबले हो सकते हैं रद्द

टीम इंडिया न्यूयॉर्क से फ्लोरिडा के लिए निकल गई है। जहां उसे 15 जून यान शनिवार को कनाडा के खिलाफ मुकाबला खेलना है। लेकिन उससे पहले फ्लोरिडा में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बता दें कि, 11 जून को फ्लोरिडा में श्रीलंका और नेपाल टी20 वर्ल्ड कप मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। अब ऐसा लगता है कि 14 जून को यूएसए और आयरलैंड, 15 जून को भारत और कनाडा और फिर 16 जून को पाकिस्तान और आयरलैंड का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो सकता है। 

ग्रुप ए के अगले मैच अगले तीन दिनों में फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होंगे, जो मियामी से सिर्फ 30 मील दूर है, और जाहिर है कि उन मैचों पर भी इसका असर पड़ेगा। 14 तारीख को, यूएसए और आयरलैंड मैच के दिन, आंधी तूफान आने की 100 प्रतिशत संभावना है। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि मैच रद्द हो सकते हैं। 

15 तारीख को भारत और कनाडा के बीच मुकाबला भी 86 प्रतिशत आंधी की भेंट चढ़ जाएगा। जिससे मैच फिर से रद्द हो सकता है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के संदर्भ में, ये वास्तव में कोई अहम मैच नहीं है, क्योंकि भारत पहले ही सुपर-8 में जगह बना चुका है। लेकिन पाकिस्तान के लिए मुसीबत बढ़ सकती है, अगर पाकिस्तान के बाकी बचे सभी मैच रद्द हो जाते हैं तो टूर्नामेंट में उसका सफर खत्म हो जाएगा। 

Loading

Back
Messenger