पैडरबोर्न (जर्मनी) । फुटबॉल जगत को किलियन एमबापे की नाक की चोट पर अपडेट का इंतजार है और प्रशंसक जानना चाहते हैं कि फ्रांस का यह सुपरस्टार यूरोपीय चैम्पियनशिप से कितने समय तक बाहर रहेगा। एमबापे के दो साथी खिलाड़ियों ने उनकी चोट पर सकारात्मक जानकारी दी है। मिडफील्डर एड्रियन रबियोट ने बुधवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में एक अनुवादक के जरिये कहा, ‘‘नाक में फ्रेक्चर दुनिया का अंत नहीं है। किलियन को जल्द ही हमारे साथ होना चाहिए। ’’ विलियम सलीबा ने कहा कि उन्होंने एमबापे से बात की जो थोड़ा बेहतर महसूस कर रहे हैं।
फ्रांस के ग्रुप डी मुकाबले में आस्ट्रिया पर मिली 1-0 की जीत के दौरान एमबापे प्रतिद्वंदी टीम के डिफेंडर केविन डान्सो से टकरा गये थे और उनकी नाक में फ्रेक्चर हो गया था। उनकी नाक सूज गयी थी और खून बह रहा था जिससे उनकी सफेद जर्सी लाल हो गयी थी। उनकी नाक की और अन्य जांच हो रही है। फ्रांस की टीम ने कहा कि अगर एमबापे टूर्नामेंट में खेलते हैं तो उन्हें मास्क पहनकर खेलना होगा। फ्रांस का अगला मैच शुक्रवार को नीदरलैंड से है और टीम ने अभी तक आधिकारिक रूप से एमबापे की उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। सलीबा ने कहा, ‘‘मैंने उसे सुबह देखा, वह थोड़ा बेहतर थे। मुझे लगता है कि वह और जांच कराने जायेंगे। मैं इससे ज्यादा नहीं जानता। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब मैंने उन्हें देखा तो वह थोड़े बेहतर दिख रहे थे। ’’ उम्मीद है कि एमबापे यूरो 2024 के आगे के हिस्से में खेलेंगे क्योंकि आस्ट्रिया पर जीत से फ्रांस के 29 जून से शुरू होने वाले नॉकआउट चरण में पहुंचने की संभावना है। फ्रांस 30 जून से पहले राउंड 16 के मैच नहीं खेलेगह। रैबियोट ने कहा कि वह नहीं जानते कि एमबापे कब तक बाहर रहेंगे और कहा, ‘‘किलियन के बिना खेलना मुश्किल होगा। वह बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और हमारा कप्तान भी है। इसलिये इसका असर पड़ेगा। प्रतिद्वंद्वी के लिए भी अपने मैच की तैयारी करना अलग होगा। मैं चाहता हूं कि वह खेलें। ’’ एमबापे के विकल्प के तौर पर फ्रांस के पास ओलिवर गिरोड और रंडाल कोलो मुआनी हैं।