Breaking News

Ind vs SL के बीच होने वाले मुकाबले से पहले Eden Gardens में दी जाएगी Footballer Pele को श्रद्धांजलि, जानें इसके पीछे का कारण

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मुकाबलों की एक दिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाना है। ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले भारत और श्रीलंका की टीमें मिलकर 29 दिसंबर 2022 को दुनिया को अलविदा कहने वाले दिग्गज फुटबॉलर पेले को श्रद्धांजलि देगी।

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले का निधन 82 वर्ष की उम्र में हो गया था। गौरतलब है कि कोलकाता में फुटबॉल का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिलता है। यहां फुटबॉल फैंस की तादाद बेहद ज्यादा है। इतिहास के पन्नों पर नजर डालें तो 70 के दशक में कोलकाता में फुटबॉल का क्रेज जबरदस्त तरीके से देखने को मिलता था।

70 के दशक में आए थे पेले
जानकारी के मुताबिक कोलकाता में 70 के दशक में पेले भी भारत आए थे। कोलकाता दौरे के दौरान पेले ने ईडन गार्डंस पर एक मैच भी खेला था, जो बेहत ऐतिहासिक रहा था। ईडन गार्डन्स में वैसे तो कई ऐतिहासिक और शानदार मुकाबले खेले गए हैं मगर पेले द्वारा खेला गया मुकाबला अपने आप में खास रहा था।

ईडन गार्डन पर दिखाया था दम
जानकारी के मुताबिक ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर 24 सितंबर 1977 को ईडन गार्डन के मैदान पर उतरे थे। लगभग 45 साल पहले उन्होंने ये मुकाबला न्यूयॉर्क कॉस्मॉस क्लब की तरफ से खेला था। बता दें कि भारतीय फुटबॉल क्लब मोहन बागान से न्यूयॉर्क कॉस्मॉस का मुकाबला था। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए 2-2 गोल से इस मुकाबले को ड्रॉ किया था। ये मुकाबला देखने 65 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। इससे साफ है कि उस समय में भी पेले को लेकर भारतीय फैंस में जबरदस्त क्रेज था।

दी जाएगी मैदान पर श्रद्धांजलि
जानकारी के मुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले से पहले 45 वर्षों पूर्व हुए मोहन बागान बनाम न्यूयॉर्क कॉस्मॉस मैच के कुछ खिलाड़ी भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सभी खिलाड़ी मिलकर पेले को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पीत करेंगे। श्रद्धांजलि देने का फैसला बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने किया है। इसे लेकर एसोसिएशन ने खास तैयारियां भी की है। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस दौरान स्टेडियम में नजर आ सकती हैं।

Loading

Back
Messenger