11 total views , 1 views today
अस्पताल में भर्ती Vinod Kambli के पास नहीं हैं पैसे, 15000 का बिल न चुकाने पर गंवाना पड़ा आईफोन

ये कहना गलता होगा कि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली मौजूदा समय में पाई-पाई के मोहताज हो रखे हैं। क्योंकि वह इस समय पुणे के अस्पताल में भर्ती हैं और वह अपने करीबियों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इसका कारण ये है कि, 52 वर्षीय दिग्गज आईफोन की मरम्मत के लिए 15 हजार का भुगतान करने में विफल रहने के बाद 6 महीन से ज्यादा समय से मोबाइल फोन के बिना हैं। दुकानदार ने फोन रख लिया है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दुख और बढ़ा देती हैं।
विनोद कांबली मौजूदा समय में ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती हैं। जहां वह मस्तिक में खून के थक्के जमने और यूरीन इंफेक्शन से उबर रहे हैं। हालांकि, उनकी हालत स्थिर हो गई है, लेकिन डॉक्टरों ने मेमोरी लॉस के लक्षण देखे हैं। उनके इलाज की देखरेख कर रहे डॉ द्विवेदी ने कहा कि, समय औऱ पुनर्वास के साथ उनकी 80-90 प्रतिशत याददाश्त वापस आ सकती है।
वहीं 13 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक विनोद कांबली अब बीसीसीआई से मिलने वाली 30 हजार रुपये की मासिक पेंशन पर निर्भर हैं। उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट ने 18 लाख रुपये के रखरखाव शुल्क का भुगतान न किए जाने को लेकर अपनी हाइसिंग सोसाइटी से उत्पीड़न का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि, सोसाइटी में उनकी तस्वीर डिफॉल्टर के तौर पर लगाई गई है। वहीं शिवसेना ने कांबली के इलाज के लिए 5 लाख रुपये की मदद की पेशकश की है। हालांकि, ये राशि शायद उनके लिए पूरी न पड़े क्योंकि उनकी स्वास्थ्य और वित्तीय चुनौतियां की फेहरिस्त बहुत लंबी है।