सोमवार को मुंबई के कांदीवली में ग्राउंड प्लस आठ मंजिला इमारत में आग लगने से पूरेव आईपीएल क्रिकेटर पॉल वल्थाटी की बहन और भतीजे की मौत हो गई। इसके अलावा इस आग में तीन लोग भी घायल हो गए हैं। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं।
वहीं इससे पहले 5 अक्टूबर को मुंबई के गौरेगांव वेस्ट में जय भवानी नाम की एक 5 मंजिला इमारत में गुरुवार देर आग लगी थी। आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड ने सुबह तक इस आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ये आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकानों के साथ ही साथ पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में भी लगी थी। इस भीषण आग में करीब 40 लोग घायल हुए थे और 7 लोगों की मौत हो गई थी हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं।
बता दें कि, स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसी बिल्डिंग में आईपीएल क्रिकेटर पॉल चंद्रशेखर वल्थाटी का चौथी मंजिल पर घर है। वहीं जिन दो लोगों की मौत हुई वो इनके घर अमेरिका से मेहमान आए ते। आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस भीषण आग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।
#WATCH | Mumbai: Earlier visuals of the fire that broke out in the Pavan Dham Veena Santur Building of Mahaveer Nagar in Kandivali West. The fire was taken under control with the help of 8 firefighters. https://t.co/8liMiz4lEb pic.twitter.com/BbQ3hLHmek
— ANI (@ANI) October 23, 2023
वहीं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, आग पहली और मंजिल पर ज्यादा भीषण लगी है। पहली मंजिल से आग की लपटें घर के बाहर तक आ रही हैं। वहीं आसपास में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मची है।