Breaking News

मुंबई में आग लगने से इस पूर्व आईपीएल खिलाड़ी की बहन और भतीजे ने गंवाई जान

सोमवार को मुंबई के कांदीवली में ग्राउंड प्लस आठ मंजिला इमारत में आग लगने से पूरेव आईपीएल क्रिकेटर पॉल वल्थाटी की बहन और भतीजे की मौत हो गई। इसके अलावा इस आग में तीन लोग भी घायल हो गए हैं। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। 
वहीं इससे पहले 5 अक्टूबर को मुंबई के गौरेगांव वेस्ट में जय भवानी नाम की एक 5 मंजिला इमारत में गुरुवार देर आग लगी थी। आग इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड ने सुबह तक इस आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ये आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकानों के साथ ही साथ पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में भी लगी थी। इस भीषण आग में करीब 40 लोग घायल हुए थे और 7 लोगों की मौत हो गई थी हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं। 
बता दें कि, स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसी बिल्डिंग में आईपीएल क्रिकेटर पॉल चंद्रशेखर वल्थाटी का चौथी मंजिल पर घर है। वहीं जिन दो लोगों की मौत हुई वो इनके घर अमेरिका से मेहमान आए ते। आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस भीषण आग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। 

वहीं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, आग पहली और मंजिल पर ज्यादा भीषण लगी है। पहली मंजिल से आग की लपटें घर के बाहर तक आ रही हैं। वहीं आसपास में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मची है। 

Loading

Back
Messenger