एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) शुरू होने में अभी कुछ समय शेष है। लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकास यूनुस (Waqar Younis) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और भारतीय टीम को चेतावनी दे दी है। दरअसल, वकार ने क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बात करते हुए कहा कि नई पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) पिछली टीमों की तुलना में बेहद मजबूत है। पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2021 (2021 World Cup) में भारत के खिलाफ अपनी 12 मैचों की हार का सिलसिला समाप्त कर दिया है। जिसके बाद उन्हें लगता है कि उनके पास भारत की तुलना में ज्यादा मैच विनर्स खिलाड़ी हैं।
‘युवा खिलाड़ी दबाव को बेहतर ढंग से संभालते हैं’
इस दौरान वकार ने आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के मुकाबले दबाव को बेहतर ढंग से संभालने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मौजूदा पीढ़ी की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि, हमारे समय में दबाव उतनी बड़ी चिंता नहीं थी जितना कि अभी लगता है। आप किसी टीम के खिलाफ जितना कम खेलेंगे, वो भी बड़ी टीम के खिलाफ खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच है तो दवाब तीन गुना बढ़ जाता है। शायद हमारे समय में ये कम था क्योंकि, हम अपने शुरुआती दिनों में बहुत क्रिकेट खेलते थे। लेकि फिर भी, वर्ल्ड में, हम भारत के खिलाफ हार जाते थे। आजकल के खिलाड़ी दबाव को निश्चित रूप से बेहतर ढंग से संभाल रहे हैं। ये मैच विजेता, जिनका मैंने पहले उल्लेख किया था वो हमें गेम जिताएंगे।
पाकिस्तान के पास मैच विनर्स
यूनुस ने आगे कहा, पाकिस्तान टीम के पास काफी सारे मैच विनर खिलाड़ी हैं। बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और ओपनर फखर जमां ऐसे हैं जो अपने दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं। भारत के पास इन सबका अच्छा रिकॉर्ड है। जहां शाहीन-फखर चमत्कार कर सकते हैं वहीं, इमाम को भी शानदार पारियां खेलते देखा है। बस उन्हें अपना प्रोसेस ठीक रखना होगा और दबाव से बचना होगा।