Breaking News

पूर्व पाक क्रिकेट ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को सराहा, बॉलीवुड के दिग्गजों से कर दी तुलना

मुंबई इंडियंस को गुजरात के खिलाफ आईपीएल 2024 की पहली हार झेलनी पड़ी। लेकिन इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी यॉर्कर से हर किसी को प्रभावित किया। इस लिस्ट में पाकिस्तान के क्रिकेटर राशिद लतीफ भी हैं। जिन्होंने बुमराह की तारीफ बॉलीवुड दिग्गज नसीरुद्दीन शाह और नाना पाटेकर से कर दी।
 
दरअसल, ‘कॉट बिहाइंड’ यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने बुमराह को कलात्मक गेंदबाज कहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को खुद पर इतना भरोसा नहीं है जितना उन्हें बुमराह पर है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। 
राशिद लतीफ ने कहा कि, जसप्रीत बुमराह ऐसे बॉलर हैं जिनपर खुद हार्दिक पंड्या का विश्वास ज्यादा होगा। उनता उनको अपने ऊपर विश्वास नहीं होगा। बुमराह के हाथ में कंट्रोल है और वह जिस जगह बॉल डालना चाहते हैं, वहां बॉल डालते हैं। वह अपनी मर्जी से बल्लेबाज को खिलाते हैं, फिर चाहे वो किसी फॉर्मेट में हो। 
लतीफ ने बुमराह को क्रिकेट का सबसे कलात्मक गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा कि, वह क्रिकेट का नसीरुद्दीन शाह और नाना पाटेकर है, जिनके पास किसी भी रोल में ढल जाने की कला है। शो पीस बहुत सारे हैं दुनिया में, लेकिन उनमें वो आर्ट नहीं जो जसप्रीत बुमराह में है।
 

Loading

Back
Messenger