पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और अपने समय के धुरंधर बल्लेबाज सईद अहमद का लाहौर में 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
अहमद ने 41 टेस्ट खेलकर पांच शतक और 16 अर्धशतक समेत 2991 रन बनाये थे। उन्होंने आफ स्पिन गेंदबाजी से 22 विकेट भी लिये थे।
1958 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले सईद ने अपना आखिरी मैच 1972-73 के दौरे पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। हालांकि, उनका करियर एक विवाद के कारण खत्म हो गया था।
One of the mainstays of the Pakistan team in the 1960s, Saeed Ahmed has passed away at 86.https://t.co/W9OfPgp55Y
— ICC (@ICC) March 21, 2024
वहीं पाकिस्तान बोर्ड का मानना था कि सिडनी की हरी भरी पिच पर डेनिस लिली का सामना करने से बचने के लिये उन्होंने कमर की चोट का झूठा बहाना बनाया। अहमद को अनुशासन कारणों से दौरे से बुला लिया गया और फिर पाकिस्तान के लिये कभी उनका चयन नहीं हुआ।
सईद के सौतेले भाई युनूस अहमद ने भी पाकिस्तान के लिये चार टेस्ट खेले थे।