Breaking News

Chennaiyin के मुख्य कोच के तौर पर प्रीमियर लीग के पूर्व मैनेजर ओवेन कोएल की वापसी

चेन्नई। चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग के 2023-24के लिए रविवार को ओवेन कोएल के मुख्य कोच के तौर पर वापसी की घोषणा की जिनसे कई वर्षों का करार किया गया है।
ओवेन इस तरह 2022-2023 सत्र के खत्म होने के बाद क्लब में थॉमस बर्डारिक की जगह लेंगे।
स्कॉटलैंड के ओवेन तीन बार ‘प्रीमियर लीग मैनजर ऑफ द मंथ’ पुरस्कार जीत चुके हैं। वह भारतीय फुटबॉल जगत में काफी लोकप्रिय हैं और पिछली बार चेन्नईयिन एफसी को सफलता दिला चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में क्लब 2019-20 आईएसएल के फाइनल में पहुंचा था।

इसे भी पढ़ें: US Open: लक्ष्य सेन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर, सेमीफाइनल में फेंग से हारे

चेन्नईयिन के सह मालिक विटा दानी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम ओवेन के चेन्नईयिन क्लब में वापसी से काफी खुश हैं। वह भारत के लिए नये नहीं हैं और हम सभी देख चुके हैं कि वह यहां क्या कर सकते हैं। वह हमारी युवा टीम के मार्गदर्शन के लिए सही कोच हैं, हमें खुशी है कि उनकी वापसी हुई है। ’’
ओवेन (57 वर्ष) ने 2021-22 में जमशेदपुर एफसी के साथ 43 अंक से आईएसएल शील्ड जीती थी।
ओवेन दुनिया की शीर्ष फुटबॉल लीग में से एक इंग्लिश प्रीमियर लीग में भी कोच रह चुके हैं।

Loading

Back
Messenger