Breaking News

चार बार की ओलंपिक डाइविंग चैंपियन Pat McCormick का निधन

लॉस एंजिलिस। लगातार दो ओलंपिक में तीन मीटर और 10 मीटर की गोताखोरी (डाइविंग) स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने वाली अपने जमाने की दिग्गज गोताखोर पैट मैककॉर्मिक का निधन हो गया है। वह 92 वर्ष की थी।
उनके बेटे टिम मैककॉर्मिक ने बताया कि मंगलवार को सांता एना के ऑरेंज काउंटी शहर में नैसर्गिक कारणों से उनका निधन हो गया था।

मैककॉर्मिक ने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक खेलों में गोताखोरी की स्प्रिंगबोर्ड और प्लेटफ़ॉर्म स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे। इसके बाद उन्होंने चार साल बाद मेलबर्न में यही उपलब्धि दोहराई थी। उनके बेटे टिम मैककॉर्मिक का जन्म मेलबर्न खेलों से केवल पांच महीने पहले हुआ था।
ग्रेग लोगानिस ने 1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में और फिर 1988 में सियोल ओेलंपिक में तीन मीटर और 10 मीटर के खिताब जीतकर मैककॉर्मिक की उपलब्धि की बराबरी की थी।

10 total views , 1 views today

Back
Messenger