Breaking News

Hockey World Cup 2023 में चौथा दिन आज, आठ टीमों के बीच होगी जंग

हॉकी विश्व कप 2023 को ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जा रहा है। विश्व कप 2023 को लेकर देश भर में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। विश्व कप 2023 के मुकाबले लगातार जारी है। 29 जनवरी तक होने वाले इन मुकाबलों के जरिए 16 टीमों में खिताबी जंग जारी है।
 
विश्व कप 2023 टूर्नामेंट का 16 जनवरी को चौथा दिन है। इस दिन कुल चार मुकालबे खेले जाने है। इस दौरान कुल आठ टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। 16 जनवरी को पहला मुकाबला दोपहर एक बजे राउरकेला में मलेशिया और चिली के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला राउरकेला में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा।
 
विश्व कप का तीसरा मुकाबला फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। वहीं चौथा मुकाबला अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले भुवनेश्वर में खेले जाने है। ग्रुप स्टेज के इन मुकाबलों को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
 
पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया दम 
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का पहला मुकाबला फ्रांस के साथ हुआ था, जिसमें टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के बीच खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8-0 से फ्रांस को मात दी थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम के दो खिलाड़ियों ने गोल करने में हैट्रिक हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में टॉम क्रैग और जेरेमी हायवर्ड ने दो दो हैट्रिक ली। दोनों खिलाड़ियों ने तीन तीन गोल कर टीम को शानदार बढ़त दिलाई।

Loading

Back
Messenger