ब्रिटेन में इन दिनों वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। टी20 ब्लास्ट में लाइव मैच के दौरान एक ऐसा नजारा दिखा। जिसमें सभी दंग रह गए। दरअसल, एक लोमड़ी मैदान पर घुस आई और खिलाड़ियों की रूप कांप गई। ये घटना हैम्पशायर बनाम सरे मुकाबले में घटी, जो लंदन के मैदान पर घुस आई और खिलाड़ियों की रूह कांप गई। ये घटना हैम्पशायर बनाम सरे मुकाबले में घटी, जो लंदन के मैदान पर आयोजित हुआ। लोमड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोमड़ी ने किसी को कोई नकुसान नहीं पहुंचाया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोमड़ी मैदान में आने केबाद लगातार दौड़ती रही। ऐसे में मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। हालांकि, लोमड़ी को बाहर निकालने के लिए किसी भी प्राकर के मानवीय हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़ी। लोमड़ी ने अपना रास्ता खुद ही ढूंढ लिया और बाउंड्री बोर्ड को पार करने के बाद बाहर की तरफ चली गई। लोमड़ी को मैदान में देखकर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई, कुछ लोगों ने सीटी भी बजाई।
गौरतलब है कि हैम्पशायर बनाम सरे मैच हाई स्कोरिंग और रोमांचक रहा। हैम्पशायर ने 184 रन का टारगेट रखा, जिसे सरे ने पांच गेंद बाकी रहते चेज किया। सरे को पांच विकेट से जीत नसीब हुई। सरे की ओर से ऑलराउंडर सैम करन ने तूफानी सेंचुरी ठोकी। उन्होंने 58 गेंदों का सामना करने के बाद नाबाद 102 रन बनाए। करन ने सात चौके और 6 सिक्स जमाए। करन का टी20 क्रिकेट में ये पहला शतक है।
Fox invades the field in Vitality Blast. 😄pic.twitter.com/dENXcc1wIL