Breaking News

French Cup: शीर्ष टीमें उलटफेर से बचकर फुटबॉल कप के अंतिम 32 में

पेरिस। लोरियेंट, रेम्स और टाउलोस जैसी शीर्ष टीमों ने उलटफेर से बचते हुए फ्रेंच कप फुटबॉल के अंतिम 32 में प्रवेश कर लिया।
चार बार की विजेता आक्सेरे ने तीसरे दर्जे की टीम डंकेरकी से 2 . 2 से ड्रॉ खेला।

इसे भी पढ़ें: कोको गॉफ ने एएसबी क्लासिक का खिताब जीता

लिली ने ट्रोयेस को 2 . 0 से हराया। टाउलोस ने पांचवें दर्जे की टीम लानियन को 7 . 1 से हराया। लोरियेंट ने अमैच्योर टीम ला चाताइनेरी को 6 . 0 से शिकस्त दी। वहीं रीम्स ने अमैच्योर लून प्लाग को 7 . 0 से हराया।

Loading

Back
Messenger