Breaking News

AUS vs SL मुकाबले में ‘गणपति बप्पा मोरया’ पर ऑस्ट्रेलियाई फैंस जमकर झूमे, देखें मजेदार वीडियो

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सोमावार को पांच विकेट से मात देकर जीत दर्ज की। भारत और साउथ अफ्रीका से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बहुत राहत की बात है। वहीं ये मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया। हालांकि, इस मैच में बारिश ने खलल डाला, लेकिन अंत में पूरा मैच हो पाया। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस गणपति बप्पा मौरया पर झूमते भी नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
दरअसल, इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए पथुम निसांका और कुसल परेरा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 125 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बाद श्रीलंका की पारी एक-एक करके ढहती चली गई। 

वहीं कंगारू टीम की ओर से एडम जैम्पा ने आठ ओवर में 47 रन देकर चार विकेट झटके। निसांका 61 जबकि परेरा 78 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा दहाई आंकड़े तक पहुंचने वाले चरित असालंका एकमात्र श्रीलंकाई खिलाड़ी थे। उन्होंने 25 रनों की पारी खेली। जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट चटकाए। तो ग्लेन मैक्सवेल को एक विकेट की सफलता मिली। 

हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कंगारू टीम ने 24 रनों तक डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का विकेट गंवा दिया था। वॉर्नर ने 11 जबकि स्मिथ बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इस दौरान मिचेल मार्श ने 52 जबकि मार्नस लाबुशेन ने 40 रनों की पारी खेली। 210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35.2 ओवर में पांच विकेट पर 215 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। 

Loading

Back
Messenger