Australian fan chanting ‘Ganpati Bappa, Moriya’ at the Ekana Stadium.pic.twitter.com/vsRrfT92FF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 17, 2023
वहीं कंगारू टीम की ओर से एडम जैम्पा ने आठ ओवर में 47 रन देकर चार विकेट झटके। निसांका 61 जबकि परेरा 78 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा दहाई आंकड़े तक पहुंचने वाले चरित असालंका एकमात्र श्रीलंकाई खिलाड़ी थे। उन्होंने 25 रनों की पारी खेली। जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट चटकाए। तो ग्लेन मैक्सवेल को एक विकेट की सफलता मिली।