Breaking News

गौतम गंभीर से बात करते दिखे जय शाह, टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर तेज हुईं चर्चाएं

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के हेड कोच की खोज जारी रखी हुई है। जहां केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर के नाम पर चर्चाएं जारी हैं। वहीं रविवार को आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबले के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह और गंभीर के बीच बातचीत हुई। जिसके बाद गंभीर को हेड कोच बनाने की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया है। 
बीसीसीआई ने 13 मई को भारतीय हेड कोच की तलाश शुरू की थी और आवेदन निकाले थे। आवेदन करने का आखिरी दिन आज यानी 27 मई को निर्धारित की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हाल ही में दावा किया गया कि गंभीर ने अभी तक पद के लिए आवेदन नहीं किया है और वे आखिरी दिन आवेदन कर सकते हैं। 

गौतम गंभीर की घर वापसी ने केकेआर को 10 सा बाद तीसरी बार खिताब दिलाया है। केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल जीतने के बाद ही केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर बीसीसीआई सचिव जय शाह के बीच बातचीत हुई। जिसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरु कर दिए कि दोनों के बीच हेड कोच को लेकर बातचीत हो सकती है।

Loading

Back
Messenger