Jay Shah saab you have just one job. Make Gautam Gambhir the head coach of India. pic.twitter.com/D8UGLYKGT4
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) May 26, 2024
गौतम गंभीर की घर वापसी ने केकेआर को 10 सा बाद तीसरी बार खिताब दिलाया है। केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल जीतने के बाद ही केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर बीसीसीआई सचिव जय शाह के बीच बातचीत हुई। जिसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरु कर दिए कि दोनों के बीच हेड कोच को लेकर बातचीत हो सकती है।