Breaking News

Ashes 2023 : Bairstow के आउट होने पर R Ashwin ने किया समर्थन, Gautam Gambhir स्लेजिंग को लेकर बरसे

इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो को एशेज सीरीज में जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने आउट किया, उसके बाद इस घटना की हर तरफ चर्चा हो रही है। जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले पर क्रिकेट के दुनिया भर के दिग्गजों ने अपनी राय रखी है।
 
इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को आईना दिखाते हुए खेल भावना की याद दिलाई है। गौरतलब है कि एशेज सीरीज के दौरान लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए मुकाबले में जिस तरह से जॉनी बेयरस्टो को आउट किया गया उसका क्रिकेट के दिग्गजों समेत फैंस ने भी काफी विरोध किया है।
 
जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जॉनी बेयरेस्टो को आउट किया उसे कई क्रिकेट दिग्गज और फैंस खेल भावना के खिलाफ मान रहे है। इसी कड़ी में गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के व्यवहार के खिलाफ अपनी नाखुशी जाहिर की है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि हे स्लेजर्स…. क्या खेल की भावना का तर्क आप पर भी लागू होता है या ये सिर्फ भारतीयों के लिए ही है? इस बड़े मुद्दे पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने अपनी नाराजगी जताई है। बता दें कि इस मामले पर कई दिग्गजों ने अपनी राय रखी है।
 
रविचंद्रन अश्विन ने किया ऑस्ट्रेलिया का समर्थन
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो के आउट होने को लेकर अपनी राय पेश की है। उन्होंने एलेक्स कैरी की तारीफ की है। रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि जिस तरह से एलेक्स ने प्रेजेंस ऑफ माइंड का उपयोग किया वो कमाल है। बेयरेस्टो के आउट होने पर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि टेस्ट मैच मे कीपर इतनी दूर से स्टंप्स नहीं उड़ाता है। बेयरेस्टो की गेंद छोड़ने के बाद उनका क्रीज छोड़ने का पैटर्न देखकर ये किया गया होगा। हमें खेल को अनफेयर प्ले या खेल भावना की तरह देखने की बजाय खिलाड़ी की भी तारीफ करनी चाहिए। एलेक्स कैरी ने जिस तरह से स्मार्टनेस दिखाई और बेयरेस्टो को आउट किया वो सराहनीय है।

Loading

Back
Messenger