Breaking News

IPL 2024: गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ा, केकेआर में हुई वापसी

आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हो गए हैं। इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गए हैं। दरअसल, गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के पहले सीजन से बतौर मेंटॉर के पद पर थे, जिसके बाद बुधवार को उन्होंने घोषणा करते हुए केकेआर से जुड़ने की जानकारी दी। केकेआर में वो बतौर मेंटॉर नियुक्त हुए हैं। 
 
 दरअसल, गौतम गंभीर ने एलएसजी से अलग होने के बात ट्वीट करते हुए सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, प्लेयर्स के साथ सभी का आभार जताया है। साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। 
 
गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपनी शानदार सफर की समाप्ति की घोषणा करता हूं। मैं सभी खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और यात्रा को यादगार बनाने वाले हर व्यक्ति के प्रति प्यार और आभार व्यक्त करता हूं।”

साथ ही गंभीर ने लिखा कि, मैं डॉ संजीव गोयनका को इस अद्भुत फ्रेंचाइजी के निर्माण में उनके प्रेरक नेतृत्व और मेरे सभी प्रयासों में उनके जबरदस्त समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे यकीन है कि टीम भविष्य में चमत्कार करेगी और सभी एलएसजी फैंस को गौरवान्वित करेगी। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं। 

बता दें कि, गौतम गंभीर को केकेआर ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए मेंटॉर के रूप में नियुक्त किया है। 2011-17 तक गंभीर का केकेर के साथ ऐतिहासिक जुडाव रहा है। इस समय के दौरान उन्होंने टीम को दो बार विजेता बनाया है। पांच बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने और 2014 में चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में पहुंची है। 

केकेआर में जुड़ने के बाद गंभीर ने कहा कि मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं। लेकिन ये अलग है। यह वहीं पर वापस आ गया है जहां से ये सब शुरू हुआ था। आज, जब मैं एक बार फिर उस पर्पल और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मेरे गले में रुंधन और दिल में आग है। मैं न केवल केकेआर में वापसी कर रहा हूं। बल्कि मैं आनंद के शहर में वापस आ रहा हूं। मैं वापस आ गया हूं, मैं भूखा हूं। मैं 23वें नंबर पर हूं अमी केकेआर। 

Loading

Back
Messenger