Breaking News

टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं गौतम गंभीर, BCCI के सामने रखी ये शर्त

भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर के आवेदन करने की अटकलें सामने आ रही हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर ने अभी तक पद के लिए आवदेन नहीं किया है और 27 मई को वह आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, 26 मई को उनकी टीम केकेआर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला खेलना है। 
हाल ही की रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर भारतीय कोच के लिए तभी आवदेन करेंगे, अगर बीसीसीआई उन्हें कोच बनाने का कोई संकेत देता है। 
दैनिक जागरण को एक सूत्र ने बताया कि, फाइनल के अगले दिन तक कोच पद के लिए आवेदन करना है और ये कोई बड़ा काम नहीं है। अभी तक उन्होंने आवेदन नहीं किया है, लेकिन अगर चीजें सही रहीं और बीसीसीआई ये संकेत देता है कि उनके आवेदन करने पर उन्हें कोच नियुक्त किया जाएगा, तो वह 27 जून को आवेदन करेंगे। अभी इसके बारे में केकेआर के मालिक शाहरुख खान से बात नहीं हुई है। अगर वह आवेदन करेंगे तो इस बारे में उन्हें बताएंगे। 
वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विदेशी कोचों से संपर्क करने की अफवाहों पर विराम लगाया था। शाह ने बयान जारी करते हुए कहा था कि, ना तो मैंने और ना ही बीसीसीआई ने किसी ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी को हेड कोच बनने की पेशकश दी है। टीम इंडिया को अगले स्तर तक ले जाने के लिए ये अहम है कि हमारे कोच को हमारे घरेलू क्रिकेट ढांचे की जानकारी हो। 

Loading

Back
Messenger