Breaking News

‘मैंने नहीं हरभजन सिंह ने जिताया था’ एमएस धोनी को लेकर गौतम गंभीर का यू-टर्न

 पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहते हैं। वहीं एक बार फिर वो वर्ल्ड कप 2011 को लेकर फिर से चर्चाओं में हैं। दरअसल, गंभीर एमएस धोनी को जीत का श्रेय देने के मामले में अक्सर कटाक्ष करते रहते हैं। लेकिन एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान कमेंट्री कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने ऐसा कुछ कहा कि वो वायरल हो गया। 

 बता दें कि, भारत ने 2011 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। एमएस धोनी ने उस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ आखिर में एक बेहतरीन छक्का लगाया था और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। उस समय गौतम गंभीर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज थे। गंभीर ने उस मैच में 97 रन बनाए थे। जबकि धोनी ने नॉटआउट 91 रनों की पारी खेली थी। उस दौरान धोनी द्वारा लगाया गया आखिरी छक्का आजतक याद किया जाता है। इसके अलावा धोनी को मैच के बाद मैन ऑफ द मैच चुना गया था।गंभीर ने 2011 को लेकर जब भी बात की वो हमेशा यही कहते रहे हैं कि टीम ने 2011 वर्ल्ड कप जिताया था। ना कि अकेले धोनी ने।

वहीं एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान जब मैच का स्कोरकार्ड जब टीवी पर दिखाया गया तो गंभीर ने उस मैच को याद करते हुए हरभजन सिंह को जीत का क्रेडिट दिया था। 

वर्ल्ड कप 2011 में फाइनल मैच को लेकर कुछ समय पहले ही गंभीर ने कहा था कि धोनी के विजयी शॉट की तारीफ की जाती है। लेकिन लोग युवराज सिंह के योगदान के बारे में उतनी बात नहीं करते हैं। गंभीर ने कहा था कि , हमने 2011 वर्ल्ड कप के लिए युवराज को पर्याप्त श्रेष्य नहीं दिया। यहां तक कि जहीर खान, रैना और मुनाफ पटेल को भी। सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन क्या हम उसके बारे में बात करते हैं। मीडिया धोनी के छक्के के बारे में बात करता रहता है आप व्यक्तियों के प्रति आसक्ता हैं टीम को भूल गए हैं।  

Loading

Back
Messenger