Breaking News

हमारा रिश्ता लोगों को मसाला… विराट कोहली के साथ रिश्ते पर बोले गौतम गंभीर

केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है। आईपीएल 2024 में गंभीर नए रोल में नजर आए थे। केकेआर ने सीजन शुरू होने से पहले उन्हें टीम का मेंटॉर बनाया था। अपने पहले ही कार्यकाल में उन्होंने कोलकाता को चैंपियन बना दिया। आईपीएल के 17वें सीजन में एक मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर की मुलाकात ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। दोनों मैच के दौरान मैदान के बीच में गले मिले थे, जिसे देखकर हर कोई थोड़ा हैरान रह गया था, क्योंकि पिछले कुछ समय से दोनों के बीच मनमुटाव था।
 कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। ट्रॉफी जीतने के बाद गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा कि, मेरा विराट कोहली के साथ रिश्ता ऐसा है जिसे इस देश को जानने की जरूरत नहीं है। उसे भी उतना ही अधिकार है जितना मुझे है कि वह अपनी बात रखे और अपनी -अपनी टीमों को जीत दिलाने में मदद करे। हमारा रिश्ता लोगों को मसाला देने का नहीं है। 
आईपीएल 2023 में कोहली और गौतम गंभीर के बीच काफी बहस हुई थी। नवीन उल हक के साथ हुई नोकझोक बड़ा मुद्दा बन गई थी। मैच के बाद मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी बीच बचाव करते हुए नजर आए। इस दौरान गंभीर और कोहली के बीच काफी तीखी बहस हुई थी। जिसके बाद कयास लगाए कि शायद इनके बीच अनबन खत्म नहीं होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों ने इस सीजन एक दूसरे के लिए सम्मान दिखाया। गौतम गंभीर जल्द ही भारतीय टीम में नए रोल में नजर आ सकते हैं। 

Loading

Back
Messenger