गौतम गंभीर ने याद किया IPL 2024 का समय, शाहरुख खान को लेकर किया खुलासा

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का अभी तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं केकेआर साल 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं मौजूदा समय में केकेआर टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर ने 2014 के खराब दौर को याद किया। उस समय गंभीर खराब फॉर्म में चल रहे थे और उस समय उन्होंने खुद को टीम से ड्रॉप करने के बारे में भी सोचा था। लेकिन फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान ने उन्हें ऐसा करने से रोका।
हाल ही में गौतम गंभीर ने किंग खान यानी शाहरुख खान की जमकर सराहना की है। उन्होंने केकेआर के लिए एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए खुलासा किया है कि शाहरुख ने उनके बुरे वक्त में काफी सपोर्ट किया।
गंभीर ने कहा कि, मैंने ये कई बार कहा है कि वह (शाहरुख खान) सबसे अच्छे मालिक हैं जिनके साथ मैंने कभी काम किया है। मेरी कप्तान के सात सालों में, हमने क्रिकेट पर सात मिनट की भी बातचीत नहीं की।
गौतम ने कहा कि, बुरे दौर के दौरान, मैं खुद को ड्रॉप करने वाला था। इसलिए मैंने जाकर उनसे बात की और उन्होंने मुझसे केवल यही कहा कि जब तक आप यहां हैं आप खुद को ड्रॉप नहीं करेंगे।