Breaking News

‘उन्होंने टीम के बारे में नहीं सोचा…’ गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को बताया स्वार्थी, जानें क्यों?

लखनऊ में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रनों की पारी खेली। वहीं भारतीय पारी में कप्तान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिसने अर्धशतक पूरा किया। लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान गौतम गंभीर को उनकी ये पारी पसंद नहीं आई। 
वहीं गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को इस पारी के लिए स्वार्थी बताया है। गंभीर ने कहा कि, उन्होंने खराब शॉट खेला और 87 के स्कोर तक पहुंचने के लिए की गई सारी मेहनत बर्बाद कर दी। उन्होंने टीम के बारे में नहीं सोचा। अगर वह जसप्रीत बुमराह के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते तो मैं कुछ नहीं कहता लेकिन सूर्यकुमार यादव क्रीज पर थे, जो एक उचित बल्लेबाज हैं। 
वहीं गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा आंकड़ों के प्रति जुनूनी नहीं हैं। रोहित शर्मा के अब तक 40-50 शतक हो गए होंगे, लेकिन वह शकतों के प्रति जुनूनी नहीं है वह निस्वार्थ हैं। 
गौरतलब है कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाजों ने इस वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म दिखाई है। भारत के दोनों बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2023 में शतक लगा चुके हैं। वहीं रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ इस पारी में 101 गेंदों में 87 रन की पारी खेली। 

Loading

Back
Messenger