म्यूनिख। फ्रीबर्ग के फारवर्ड लुकास होलर ने आखिरी मिनट में पेनल्टी पर गोल कर बायर्न म्यूनिख को जर्मन कप फुटबॉल प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
होलर के गोल से फ्रीबर्ग ने यह मैच 2-1 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दक्षिण पश्चिम जर्मनी के इस कम चर्चित क्लब ने पिछले साल जर्मन कप के फाइनल में प्रवेश किया था।
इसे भी पढ़ें: इटालियन कप फुटबॉल: इंटर मिलान और युवेंटस के बीच सेमीफाइनल का पहला चरण ड्रॉ रहा
इस तरह से बायर्न म्युनिख का पिछले तीन साल में पहली बार जर्मन कप का खिताब जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। वह पिछले दो सत्र में भी खिताब के करीब नहीं पहुंच पाया था।
इससे पहले इंट्राचैट फ्रैंकफर्ट ने यूनियन बर्लिन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।