Breaking News

भारत के पास युवाओं के लिए फुटबॉल में ढांचागत योजना होना जरूरी: ओलिवर कान

 जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर ओलिवर कान ने शुक्रवार को कहा कि लियोनेल मेसी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानने से अधिक भारतीय युवाओं को देश की फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए ढांचागत प्रणाली की जरूरत है।

कान ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा,‘‘जब मैं भारत आया तो मुझे ऐसा महसूस हुआ कि लोग फुटबॉल को चाहते हैं। उनका इससे भावनात्मक लगाव है और यह आगे बढ़ने के लिए उनके लिए बड़ी प्रेरणा का काम भी करता है।’’
उन्होंने कहा,‘‘युवाओं का विकास बेहद महत्वपूर्ण है और इसके लिए उचित ढांचा होना जरूरी है ताकि आपको पता रहे कि आपको छह-सात साल की उम्र में कब शुरुआत करनी है तथा किसी पेशेवर क्लब से जुड़ने के लिए मुझे क्या करना है।’’

कान ने कहा कि किसी खिलाड़ी को अपना आदर्श मानना गलत नहीं है लेकिन आखिर में भारतीय फुटबॉल को स्थानीय प्रतिभा ही आगे बढ़ा सकती है।
उन्होंने कहा,‘‘जब मैं एक युवा फुटबॉल खिलाड़ी था तो मेरे भी कुछ आदर्श खिलाड़ी हुआ करते थे जो मेरे लिए मार्गदर्शक का काम करते थे। ’’
कान ने कहा,‘‘रोनाल्डो और मेसी या जियानलुइगी बफन जैसे खिलाड़ी वास्तविक रोल मॉडल हैं। यह महत्वपूर्ण है। लेकिन आप अपने खुद के भारतीय खिलाड़ी और भारतीय रोल मॉडल क्यों तैयार नहीं करते।

Loading

Back
Messenger