जर्मनी के मुख्य कोच आंद्रे हेनिंग ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम को रविवार को विश्व कप फाइनल में बेल्जियम की शानदार लय को रोकने के लिये साहसिक प्रयास के साथ जोखिम भरी हॉकी खेलनी होगी।
रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीतने वाली बेल्जियम ने यहां इसी स्टेडियम में 2018 विश्व कप जीत लिया और फिर 2021 में तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता।
हेनिंग ने फाइनल से पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम अर्जेंटीना में उनके खिलाफ प्रो लीग में खेले हैं जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली। यहां भी उनके खिलाफ खेले जो ड्रा रहा। यह बराबरी की टक्कर है। पिछले कुछ वर्षों में बेल्जियम ने जो सम्मान हासिल किया है, उसका मैं सम्मान करता हूं। इस समय निश्चित रूप से बेल्जियम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये यह काफी मुश्किल मुकाबला होगा, हमें उन्हें चुनौती देनी होगी। उनके सारे खिलाड़ी विश्व स्तरीय हैं लेकिन हम अपनी ताकत और कौशल पर ध्यान लगायेंगे। ’’
हेनिंग को लगता है कि बेल्जियम की कोई कमजोरी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं लगता कि उनकी टीम इस समय कमजोर है। वे काफी मजबूत हैं। लेकिन हम उन्हें चुनौती देना चाहते हैं, उनका दबदबा कब तक चलता है। हम इसे रोकना चाहेंगे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें साहसिक, आक्रामक और जोखिम भरी हॉकी भी खेलनी पड़ेगी। हमें पिच पर अपना सारा कौशल दिखाना होगा। तभी हम बेल्जियम जैसी टीम को चुनौती दे सकते हैं। ’’
जर्मनी के मुख्य कोच ने यह भी कहा कि उनकी टीम रविवार को गत चैम्पियन के खिलाफ सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी जिसमें उन्होंने 4-3 से जीत दर्ज की थी।