अंताक्या। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेलसी और न्यूकैसल का प्रतिनिधित्व कर चुके घाना के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियन अत्सु का तुर्किये में आये विनाशकारी भूकंप में निधन हो गया। वह 31 साल के थे।
अत्सु के प्रबंधक ने शनिवार को कहा कि तलाशी दल ने हटे प्रांत के अंताक्या शहर में 12 मंजिला इमारत के मलबे में अत्सु का शव बरामद किया।
प्रबंधक मूरत उजुनमेहमेट ने मीडिया को बताया, ‘‘अत्सु का शव मलबे के नीचे पाया गया था। फिलहाल उनसे जुड़े सामान की तलाश जारी है।’’
अत्सु सितंबर में तुर्किये के क्लब हातायिस्पोर से जुड़े थे। उन्होंने छह फरवरी को आये भीषण भूकंप से कुछ घंटे पहले पांच फरवरी को कासिम्पसा एस.के के खिलाफ गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी थी।
हातायिस्पोर ने कहा कि अत्सु के शरीर को घाना भेजा जा रहा है। क्लब ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पास दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।’’
इससे पहले अत्सु के मलबे से सुरक्षित बाहर निकालने की खबर आयी थी लेकिन बाद में यह गलत साबित हुई।