Breaking News

West Indies Series में Gill, Ishan, Pandya और Sanju ने दिखाया दमदार खेल, रिकॉर्ड रनों से हराने में निभाई अहम भूमिका

भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज पर 2-1 से भारतीय टीम ने कब्जा कर लिया है। भारत ने तीन मैचों की सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में धमाकेदार खेल दिखाते हुए 200 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। अंतिम मैच में भारत के चार खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ा जबकि मुकेश, शार्दुल और कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से भारत को मैच जिताया। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है।

बता दें कि भारत द्वारा वेस्टइंडीज के घर में हराने का ये रिकॉर्ड है। एकदिवसीय फॉर्मेट में भारत की ओर से ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है, जो उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके ही घर में मिली है। इससे पहले 27 जुलाई 2022 को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में भारत ने कैरेबियाई टीम को 119 रनों से हराया था। भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत 224 रनों की है। ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 2018 में खेला गया था। वहीं वेस्टइंडीज के घर में उसे हराने का रिकॉर्ड 200 रन का एक अगस्त को हराया है।

चार खिलाड़ियों ने लगाए अर्धशतक
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का ये मुकाबला निर्णायक मुकाबला था। इससे पहले 1-1 सीरीज बराबर पर थी। तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हरा दिया है। विश्व कप को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी की जा रही है। वहीं विश्व कप को लेकर खिलाड़ियों के चयन पर अब भी सामंजस्य बना हुआ है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए चार खिलाड़ियों ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े। सीरीज में अब तक खामोश रहा स्टार ओपनर शुभमन गिल ने का बल्ला शानदार तरीके से बोला और उन्होंने 92 गेंद में 85 रन बनाए। ईशान किशन भी 64 गेंदों पर 77 रन बनाए और दोनों ने मिलकर 143 रनों की साझेदारी की। संजू सैमसन का बल्ला भी इस मैच में चला और उन्होंने 41 गेंदों पर 51 रन बनाए। इस मैच में कप्तानी निभा रहे हार्दिक पांड्या ने भी अर्धशतक जमाया, जिन्होंने 52 गेंदों में 70 रन जड़े।

दमदार बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना कहर बरपाया। वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवर में 151 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। मुकेश कुमार ने सात ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये। वेस्टइंडीज के लिये गुडाकेश मोती ने नाबाद 39 और अलजारी जोसेफ ने 26 रन बनाये और नौवें विकेट के लिये 55 रन जोड़े। शार्दुल ठाकुर ने 6.3 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिये। जयदेव उनादकट को एक और कुलदीप यादव को दो विकेट मिले। इसके बावजूद एशिया कप और विश्व कप से पहले कई प्रश्न अनुत्तरित रह गए हैं।

मसलन ईशान का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन अगर केएल राहुल फिट होते हैं तो फिर उनका बल्लेबाजी क्रम क्या होगा। ईशान के लिये रोहित शर्मा अपना बल्लेबाजी क्रम छोड़ेंगे, इसकी संभावना कम ही है। अगर ईशान को मध्यक्रम में उतारा जाता है तो क्या यह सही होगा। श्रेयस अय्यर अगर फिट नहीं होते हैं तो सैमसन चौथे नंबर पर उतर सकते हैं। लेकिन पूरा समय होने के बावजूद वह कल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। सूर्यकुमार यादव भी 35 रन बनाकर आउट हो गए और टी20 वाला फॉर्म वनडे में दिखाने में नाकाम रहे। श्रेयस और राहुल दोनों के फिट होने पर उनके लिये टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जायेगा।

गेंदबाजी में भी युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया। अब विश्व कप से पहले भारत को सिर्फ नौ मैच (अगर टीम एशिया कप फाइनल में पहुंचती है) खेलने हैं। रविंद्र जडेजा स्पिनर के तौर पर पहली पसंद हैं जिससे अक्षर पटेल के लिये जगह नहीं बनती। वहीं जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज और शार्दुल के रहते मुकेश कुमार के लिये जगह बना पाना मुश्किल होगा। 

Loading

Back
Messenger